
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPMSRA) ने अपने राष्ट्रीय संगठन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर आगामी 20 मई को अखिल भारतीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में रविवार को गाजीपुर इकाई द्वारा मिश्रबाजार के राज मैरेज हॉल में एक विशेष आम सभा का आयोजन किया गया।
वाराणसी इकाई से एफ.एम.आर.ए.आई के जनरल काउंसिल मेंबर धीरज श्रीवास्तव और चंदन कुमार राय की अध्यक्षता में हुई इस सभा में केंद्र सरकार के 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले का पुरजोर विरोध किया गया। धीरज श्रीवास्तव ने इकाई के सदस्यों को संबोधित करते हुए हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के शुरुआती संबोधन में मो. अफजल ने मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए बने कानून SPE ACT (1976) को खत्म करने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर गहरी चिंता व्यक्त की। वहीं, स्टेट सेक्रेटरी आर.एम. राय ने दवा कंपनियों द्वारा दवा प्रतिनिधियों के लिए लगातार बढ़ाई जा रही मुश्किलों पर प्रकाश डालते हुए उनकी कड़ी आलोचना की। सभा में संजय विश्वकर्मा, प्रमोद, हरिशंकर गुप्ता, आर0एम0 राय, विकास वर्मा, मो0 अफ़ज़ल, मोहित गुप्ता, बी0 के श्रीवास्तव, निकेत तिवारी, अनिल यादव, शिवम गुप्ता, सुधीर राय, ज्योतिभूषण, एम0 पी0 सिंह, अहमद अंसारी, मनीष श्रीवास्तव, आनंद जायसवाल, राजेश सिंह, अरुण राय, ए.के. जैन, आशिष राय, राजेश यादव, राजू चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, सलीम खान, विशाल जायसवाल, सर्वेश त्रिपाठी, हिम्मत राय, रामजित शर्मा, अरूण सहाय, प्रिंस गुप्ता, राशिद खान, सूरज विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, ताबिश जमाल, अनवर अली, एस.के. राय, नागेश मिश्रा, संत प्रताप, राजा वर्मा, एम0 पी0 राय, आशीष राय, विशाल गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, कृष्णा राय, कृष्णा शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, हिम्मत राय, राजेश सिंह, विशाल साहू सहित बड़ी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन राय ने की, जबकि संचालन इकाई मंत्री मयंक श्रीवास्तव ने किया।