
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023” के अंतर्गत घोषित चयन परिणाम के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के लिए चिकित्सीय परीक्षण की प्रक्रिया आगामी 22 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रही है।
गाजीपुर पुलिस लाइन में बोर्ड द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार कुल 1549 चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण निर्धारित किया गया है, जो 22 अप्रैल से प्रारंभ होकर 3 मई 2025 तक चलेगा। परीक्षण प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को उसकी तय तिथि के अनुसार बुलावा पत्र उसके पंजीकृत मूल पते पर डाक के माध्यम से, साथ ही ई-मेल और मोबाइल फोन के जरिए भी भेजा जा रहा है। यदि किसी चयनित अभ्यर्थी को 20 अप्रैल 2025 तक बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो वह 21 अप्रैल 2025 को नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है:
📞 संपर्क नंबर:
7838131523
9555923960
पुलिस प्रशासन ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर चिकित्सीय परीक्षण में भाग लें।