जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापकों की बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ आचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के संयोजकत्व में मंगलवार को संपन्न हुई जिसमें हिंदी ओलंपियाड 2024 के नोडल अधिकारी प्रो संजय चतुर्वेदी आचार्य हिंदी विभाग स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के दिशा निर्देश के क्रम में छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।
वही संयोजक प्रो. शास्त्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड दुनिया का सबसे बड़ा हिंदी ओलंपियाड है जो हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। वास्तव में यह एक प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों के छात्रों के हिंदी भाषा कौशल का परीक्षण करती है।इसका उद्देश्य हिंदी और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता हिंदी क्षेत्र के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच ज्ञान और विचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो सिंह ने कहा कि वस्तुत: इससे भाषाई प्रेम को बल मिलेगा और हिंदी भाषा को मजबूत आधार मिलेगा।छात्र इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त के लिए तैयार हो सकेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिंदी में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को इस हेतु प्रेरित किया जाय तथा यथा आवश्यक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।बैठक में सहायक आचार्य बिपिन कुमार डॉ अमित कुमार डॉ संजय कुमार राय आदि उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी एवं सहायक आचार्य हिंदी डॉ अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।