संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पालिका में हुआ बैठक

संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पालिका में हुआ बैठक

गाजीपुर। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद कार्यालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत संवेदीकरण बैठक कल 24 जून 2021 को आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता न0पा0प0 अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने की।

कार्यालय में हुई बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पहले की भाँति नगर पालिका परिषद द्वारा 25 वार्डों में नियमित रूप से साफ-सफाई, नालियों व नालों की सफाई, सैनिटाइजेशन आदि की जा रही है। पूर्व अध्यक्ष न0पा0प0 विनोद अग्रवाल ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। उन्हीं के प्रयासों का फलस्वरूप है कि पहले की अपेक्षा संचारी रोगों में बहुत कमी आयी है। अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने बताया कि विगत तीन वर्षों की भाँति वर्ष 2021 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए माइक्रोप्लान के आधार पर व्यापक (1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक) अभियान चलाया जाना है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर अजय ने शासन के निर्देशों को पढ़कर सुनाया एवं इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। बैठक में सम्मानित सभासदगण/प्रतिनिधि निर्गुणदास केशरी, समरेन्द्र सिंह, अमरनाथ दुबे, अनिल वर्मा, कुँवर बहादुर सिंह, सुशील वर्मा, रूपक तिवारी, गोपाल वर्मा, सोमेश मोहन राय, सहबान अली, कमलेश बिन्द, परवेज अहमद आदि के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।