अपराधियो पर नकेल लगाने के लिए बैठक सम्पन्न

अपराधियो पर नकेल लगाने के लिए बैठक सम्पन्न

ग़ाज़ीपुर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन (पं0)2021 को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कोरण्टाडीह डाक बंगला जिला बलिया में इण्टर स्टेट /इण्टर डिस्ट्रिक्ट बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी एम पी सिंह, उप जिलाधिकारी बक्सर , पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा0 ओपी सिहं, पुलिस अधीक्षक बलिया, एंव पुलिस अधीक्षक बक्सर उपस्थित रहे। बैठक में त्रिस्तरीय पचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराधियो पर नकेल लगाने, बार्डर सेक्योरीटि, मादक पादर्थो के आयात-निर्यात पर रोक लगाने तथा चुनाव के दिन एवं उससे पहले के दिन के कार्याे की विस्तार पूर्वक चर्चा कर रणनीति बनायी गयी। बताया गया कि चुनाव मे किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उलंघन होना पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगीं। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव चतुर्थ चरण में तथा जनपद बलिया में तीसरे चरण में मतदान सम्पन्न होना है जिसकी सारी तैयारियां कर ली गयी है तथा मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्या, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, तहसीलदार मो0बाद, उपजिलाधिकरी बक्सर कृष्ण कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी बलिया नगर विक्रमजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर बलिया जगबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी जमानियां हितेन्द्र कृष्ण , एस ओ भारवकोल शैलेश मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी भांवकोल धर्मेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।