आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रोजगार सेवक संग की गई बैठक

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रोजगार सेवक संग की गई बैठक

रेवतीपुर। ब्लॉक परिसर में बृहस्पतिवार को कोरोना के बाद ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के आदेशों के अनुपालन में लोगों के वैक्सीनेशन कराने को लेकर सेवराई उपज़िलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पंचायती विभाग, और बाल विकास अधिकारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रोजगार सेवक संग एक बैठक किया गया।

जिस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना के बाद ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के आदेशों के अनुपालन करते हुए लोगों के वैक्सीनेशन कराने को लेक हमें खुद जागरूक रहना है और दूसरे को भी करना है अभी बहुत से ग्राम पंचायतों में कोविड पहला डोज़ नही लग पाया है जिसके लिए हमें बचे हुए लोगों को कोविड का वैक्सीन लगवाना है। आगामी चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर हमें चुनाव से पहले ही अपने लक्ष्य को पूरा कर लेना है वही हर जगह पर कोविड के नियमों का पालन कराना है मास्क लगाएं अपने सुरक्षित रहे तथा परिवार को भी सुरक्षित रहें।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा, एसीएमओ मनोज सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा, मुख्य सेविका कुसुम गुप्ता तथा ब्लॉक के सचिव मौजूद रहे।