
गाजीपुर। जनपद स्तरीय जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की आगामी बैठक 31 मई, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, गाजीपुर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी परियोजना निदेशक राजेश यादव ने दी।
परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष और गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अफजाल अंसारी करेंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी माननीय सांसदगण, माननीय विधायकगण, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर, माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर, सभी माननीय प्रमुखगण, अन्य माननीय सदस्यगण और जनपद के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। राजेश यादव ने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे इस आवश्यक बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।