गहमर। रेल पुन:ठहराव समिति एवं भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान गहमर क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से गहमर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव हटाये जाने के संबंध में मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।
रेल पुन: ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह ने कहा कि 26 जुलाई को जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के लिखित आश्वासन के एक माह बीत जाने के बाद भी मगध एक्सप्रेस, गरीब रथ एव फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव नहीं हुआ। यह आन्दोलन में सीधे जिलाधिकारी के द्वारा ही दो ट्रेन का ठहराव करा कर आन्दोलन समाप्त कराया गया । इसलिए सीधे जिलाधिकारी से अपनी बात रखे। जिसमें जिलाधिकारी ने हमें आश्वासन दिया कि वह सीधे पूर्व में हुए घटनाक्रम और आश्वासन के आधार पर रेलवे के जी.एम.से बात करेगें और यथाशीघ्र गहमर में ट्रेनों के ठहराव कराने का प्रयास करेगें। आप लोग थोड़ा संयम बनायें समस्या का समाधान होगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड सुबेदार मेजर मारकेंड सिंह, पूर्व सैनिक शिवानंद सिंह, पूर्व सैनिक कुनाल सिंह, दीपक सिंह, चंदन सिंह रेल पुनः ठहराव समीति के संचालक सुधीर सिंह, अमित सिंह मक्खू, जितेन्द्र उपाध्याय, इत्यादि मौजूद रहे।