
जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रार्थना, लक्ष्य गीत, सफाई अभियान और वृक्षों को जल अर्पण से हुई।
इस अवसर पर डॉ. विजय श्याम पांडेय ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया, जिसमें अनुलोम-विलोम, पद्मासन, मूलाधार स्वाधिष्ठान और ध्यान के गुण सिखाए गए। उन्होंने संकल्प शक्ति पर प्रेरणादायक विचार भी साझा किए। इसके बाद शिविरार्थियों ने टोली बनाकर महाविद्यालय परिसर के क्रीड़ा स्थल की सफाई की और उसे सुव्यवस्थित किया। शिविर के द्वितीय सत्र में मिथिलेश कुमार ने संस्कृति मंत्रालय एवं हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से एकात्म अभियान के अंतर्गत ध्यान सत्र आयोजित किया, जिसमें शिविरार्थियों को रिलैक्सेशन और ध्यान की तकनीकों से अवगत कराया गया। बौद्धिक सत्र में डॉ. सुनील चौधरी ने “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर संबोधित करते हुए कहा, “एक जिम्मेदार युवा निश्चित रूप से देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है।” वहीं, डॉ. लाल चंद पाल ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा, “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” डॉ. अमित कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की चुनौतियों का डटकर सामना करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, विजय पांडेय, अनिवेष पांडेय, आशुतोष, अभिरंजन, पप्पू कुमार, दिग्विजय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।