
जमानियां। तहसील मुख्यालय के सामने स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को किसान संगठन, व्यापार मंडल एवं भूतपूर्व सैनिकों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघर्षशील नेता एवं पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर, साथ ही सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेता अरुण सिंह रहे।
समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का परिचय दिया। इस दौरान रंगों के उत्सव में डूबे लोगों ने जमकर आनंद उठाया और समारोह को यादगार बनाया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा कि समाज में हर त्योहार का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन होली अपने आप में सबसे खास पर्व है क्योंकि इसमें समाज के हर वर्ग के लोग एकजुट होकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह समाज को एकजुट रखने का बेहतरीन अवसर है, जिससे भेदभाव मिटाकर प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा दिया जा सकता है।
ब्लॉक प्रमुख के उप विजेता पूजा तिवारी के पति एवं समाजसेवी चंदन तिवारी ने कहा कि होली मिलन का आयोजन सभी वर्गों को जोड़ने का एक शानदार माध्यम है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही जातीय और धार्मिक भेदभाव की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। भूतपूर्व सैनिक गिरधारी सिंह ने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने के लिए होली मिलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है। उन्होंने इस आयोजन को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस मौके पर गिरधारी सिंह, अरविंद सिंह, संतोष कुमार वर्मा, मुन्ना गुप्ता, नारायण दास चौरसिया, राजेंद्र गिरी, बृजेश कुमार जायसवाल, तारकेश्वर वर्मा, अजय गुप्ता, पंकज निगम, कमल निगम, संतोष जायसवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
