जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव असैचन्दपुर में बीते 25 तारीख की शाम को करीब 5 बजे गांव के कुछ लोगो के बीच हुए विवाद में पुलिस ने सात लोगों के विरूध सुंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि असैचन्दपुर के ग्राम प्रधान मोनी सिंह की तहरीर पर गांव के ही सोनू‚ मोनू‚ पप्पू‚ गुड्डू‚ राहूल‚ रोहित एवं बनारसी सिंह आदि द्वारा गांव के ही विनोद तिवारी को मार पीट रहे थे। जिस पर ग्राम प्रधान के पति रविरंजन सिंह मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली गलौज आदि सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। तहरीर प्राप्त हो गई है। सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।