जमानियां। तहसील प्रांगण में रामलीला समिति के अध्यक्ष सहित कुल 14 लोगों के जमानत के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जम कर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि रामलीला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता बीते गुरुवार को कोतवाली में अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये थे। जिससे नाराज होकर एसडीएम भारत भार्गव ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए 14 लोगों को जेल भेज दिया। वही 36 अन्य धरना पर बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। शांतिभंग में जेल में बंद लोगों कि जिसकी जमानत के लिए परिजनों सहित जमानतदार एसडीएम के न्यायालय पहुंचे लेकिन उस समय संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। जिस कारण लोगों की उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इसी दौरान विधायक किसी काम से तहसील पहुंची। उन्हें देख जेल में बंद जयप्रकाश सहित अन्य लोगों की रिहाई कराने को लेकर लोग नारेबाजी करने लगे। वहीं कुछ लोग इस बाबत विधायक से वार्ता करने का प्रयास किया तो विधायक भड़क गई और तरीका सिखाते हुए तहसील के अंदर चली गई। भाजपा के मनोनीत सभासद के जेल जाने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है।