जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार के लिए सोमवार का दिन खुशियों से भरा रहा। आये दिन लोगो की पीने के पानी की शिकायत मिलती रहती थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुये नपा अध्यक्ष एहशान जफर व सांसद प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल ने स्टेशन बाजार पानी टँकी परिसर में मिनी ट्यूबेल बोरिग का भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान एहशान जफर ने कहा कि जिला योजना समिति में सांसद अफजाल अंसारी के प्रयास से लगभग 50 लाख रुपये की लागत से करीब 200 मीटर की बोरिग कराया जायेगा। बोरिग करने के लिए हरियाणा के जिन जिले से मिस्त्री को बुलाया गया है और बोरिग का कार्य प्रारंभ हो गया है। वही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल मे धनाभाव के कारण जितना विकाश कार्य होना चाहिए था नही हो पाया। अब शासन से धन आने लगा है और बहुत ही जल्द विकाश कार्य मे तेजी लाई जायेगी ताकि सभी वार्डो के अधूरे पड़े कार्यो को कराया जा सके। वही उन्होंने कहा कि अभी और भी मिनी ट्यूबेल लगाने के लिए बरुईन मोड़ के पास, कस्बा में वार्ड नं 6 व 7 चौधरी मुहल्ला तथा हरपुर में स्थान का चयन किया जा रहा है और जल्द ही चिन्हित स्थानों पर मिनी ट्यूबेल लगवाने का प्रयास किया जायेगा। ताकि पूरे नगर में पानी की समस्या को दूर किया जा सके और नगर पालिका को विकाश की अगली पंक्ति में खड़ा किया जा सके। जिससे लोगो की समस्याओं का निराकरण हो सके व उन्हें अच्छी सुविधा दी जा सके। इस मौके पर सभासद प्रमोद यादव, शाहिद उर्फ बंगाली, अमरनाथ, ओम प्रकाश वर्मा, रविन्द्रनाथ, मनीष चौरसिया, अनवार, असलम, पंडित मृत्युंजय तिवारी मौजूद रहे।