कूड़ा गिराने को लेकर हुए मारपीट में नपा सफाई कर्मीयो ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

कूड़ा गिराने को लेकर हुए मारपीट में नपा सफाई कर्मीयो ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास बनाए गए कूड़ा डंपिंग यार्ड में मंगलवार की सुबह कूड़ा गिराने पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने नपा के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी की। जिसकी तहरीर बुधवार को कोतवाली में दी गई। 
नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर मोहल्ला निवासी सुभाष राम ने कोतवाली में लिखित तहरीर दे कर आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह कूड़ा लेकर गाड़ी से कांशीराम आवास के पीछे बनाए गए कूड़ा डंपिंग यार्ड में गिराने गया था। जहां पहले से मौजूद कुछ अज्ञात युवकों ने कूड़ा गिराने से मना किया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर गाड़ी में रखा फरसा से मुझपर प्रहार कर दिया और जाने समय कूड़ा गिराने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद नपा के आउट सोसिंग कर्मचारी से पूरी घटना नगर पालिका जा कर अपने सहकर्मियों को दी। जिसके बाद नगर पालिका के सभी कर्मचारी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित के साथ कोतवाली में तहरीर दी। इस अवसर पर कर निरीक्षक विजय शंकर राय, हरिश्चंद्र निषाद, रविंद्र यादव, विजय शंकर शर्मा, दानिश मंसूरी, संतोष कुमार कश्यप, जमुना श्रीवास्तव आदि सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि पालिका सफाई कर्मी द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिला है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई।