
गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 10 मई, 2025 को आयोजित होने वाली बृहद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इस क्रम में आज जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्यायाधीश भवन से एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस जागरूकता रैली में न्यायाधीश भवन के सभी कर्मचारियों और कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली न्यायाधीश भवन से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय, कचहरी परिसर होते हुए न्यायाधीश कचहरी पर समाप्त हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और उसमें विभिन्न प्रकार के मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में आमजन को जागरूक करना था। रैली में शामिल लोगों ने लोक अदालत से संबंधित आवेदनों के त्वरित निपटारे और किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या के समाधान के लिए इस मंच का लाभ उठाने का संदेश दिया।