जमानियां। ब्लॉक संसाधन केंद्र हेतिमपुर से शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पाण्डेय मोड़ और कस्बा बाजार से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां यह सभा में परिवर्तित हो गई। सभा में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी और मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने और इसे लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान तहसील परिसर में रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें सन शाइन पब्लिक स्कूल, डिवाइन ग्लोब हरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल महिला महाविद्यालय हेतिमपुर, कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल थे। रंगोली प्रतियोगिता में सन शाइन पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, सेंट्रल पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर और कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय हेतिमपुर ने पहला स्थान, सन शाइन पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बुजुर्ग मतदाताओं और अधिकारियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान दो वरिष्ठ मतदाताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ स्वमबरी खातून और आलोक रंजन, तथा दो सुपरवाइजर सहायक अध्यापक अजय कुमार और जितेंद्र नाथ को प्रशस्ति पत्र, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया।
अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर तहसीलदार राम नारायण, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार और देवा कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशेष कुमार, राहुल कुमार समेत विकास, नगर पालिका परिषद और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान का संदेश
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता, विशेषकर युवाओं और महिलाओं, को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि मतदान एक अधिकार ही नहीं, बल्कि देश के निर्माण में नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।