प्रतियोगिता में अव्वल रही नीतू‚ अश्वनी और प्रीति

प्रतियोगिता में अव्वल रही नीतू‚ अश्वनी और प्रीति

जमानिया। क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव स्थित प्रभा इंटर कॉलेज में रविवार को आदर्श नैतिक शिक्षण संस्थान गाजीपुर के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान, कला, और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के हिन्दू डिग्री कॉलेज जमानिया, सरस्वती ज्ञान मन्दिर देवरिया, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाज़ार आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम नीतू जायसवाल, द्वितीय खुशबू कुशवाहा, तृतीय स्थान तारकेश्वर पाल एवं आनंद कुमार को हासिल हुआ। वही कला प्रतियोगिता में अश्वनी कुमार को प्रथम‚ आरजू गौतम काे दूसरा तथा अभिमन्यु कुमार भारती को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय सानिया परवीन और तृतीय स्थान इन्दू प्रजापति ने प्राप्त किया।

आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि संग अन्य लोग।

प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र–छात्राओं को मुख्य अतिथि मन्नू सिंह ने पुरूस्कृत किया और कहा कि व्यक्ति के जीवन मे कलाओं का होना अति आवश्यक है। कला के बिना जीवन मे कोई रस नहीं होता आज का वर्तमान समय में छात्र का जीवन प्रतियोगिताओ आधारित हैं। इससे प्रतिभा में निखार आता है। वही प्रधानाध्यापक रामप्यारे सिंह यादव ने कहा कि आज वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ती जा रही है और हमें भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत से प्रतियोगिताओं में प्रतिभागकर अपने हुनर के बल पर स्थान प्राप्त करना होगा। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि आकाश यादव‚ रामानन्द सिंह यादव, प्रमोद कुमार, महेंद्र राम, दशमी राम, चन्द्रप्रकाश, राजीव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

अव्वल आये प्रतिभागियों को संमानित करते विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव।