बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जमानियां । स्थानीय तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन भवन में बुद्धवार को एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

वही कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत उन्होंने बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद जय प्रकाश राम, महामंत्री कमल कांत राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद खान, अक्षय कुमार, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव बृजेश कुमार सिंह, पवन कुमार तिवारी, तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिग्विजयनाथ तिवारी व श्रवण कुमार, तथा कार्यकारणी सदस्य अंजनी कुमार, अंजनी कुमार त्रिवेदी, ज्ञान सागर श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश उपाध्याय, रामदरस गोसाई, पवन कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, कुमार राहुल,राजेश गुप्ता, मिथिलेश प्रताप सिंह, फैसल होदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुल 22 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक है, हमें मिलजुल कर न्यायिक व्यवस्था को बनाये रखना है। वादकारियों को न्याय दिलाना हमारी और आपकी प्राथमिकता में होनी चाहिए।

वहीं ग्राम न्यायालय के जज अमित यादव ने कहा कि वादकारियों का हित सर्वोपरि है, आपसी समन्वय स्थापित कर वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने में योगदान दें।

इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, मुनेश कुमार, दिग्विजय नाथ तिवारी, आजाद खान,
चंद्रशेखर श्रीवास्तव, अशोक यादव, मु. इमरान नियाजी, बृजेश कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा, फैसल होदा,सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।