मरदह(गाजीपुर)। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डां कल्पना के सम्मान में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,प्राथमिक शिक्षक संघ,विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वागत समारोह व शिक्षक संवाद गोष्ठी का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरदह के परिसर किया गया।
मालूम हो कि तात्कालीन बीईओ के तबादला होने के पश्चात नयी खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर संगठन ने माल्यार्पण,बुकें,अंगवस्त्रम्,स्मृतिचिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए शिक्षक नेता आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि यह शिक्षा क्षेत्र व जनपद के लिए गौरव की बात है कि जिस प्राथमिक विद्यालय से डां कल्पना जी ने प्राथमिक शिक्षा दीक्षा ग्रहण की वहीं पर अर्से बाद अधिकारी के रूप में विराजमान हुई।इनके पदभार ग्रहण करने से शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के पठन पाठन कार्य को और गति प्रदान होगा।शिक्षक नेता वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहाँ कि आदरणीया खंड शिक्षाधिकारी महोदया शिक्षा विभाग से जुड़े हर एक पहलुओं से परिचित हैं इनके नेतृत्व में शिक्षा की नयी उर्जा का समावेश होगा,शिक्षक नेता महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि श्रीमती डां कल्पना के नए शिक्षा संकल्प के साथ हम और हमारा संगठन कदम से कदम मिलाकर चलते हुए शिक्षा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करगें।आगे इस मौके पर नवागत शिक्षा अधिकारी डॉ कल्पना ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहाँ कि हमारी प्राथमिकता शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नीतियों को पूर्ण रूप से परिषदीय विद्यालय स्तर पर लागू कराना है,तथा अध्यापकों को मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरित कर कराये जा रहे कार्यो को शत् प्रतिशत सफल बनाना होगा, तथा सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं के समस्याओं शत् प्रतिशत निदान होगा। इसका परिणाम कुछ ही समय में दिखने लगेगा,मेेेेरा नाम भलेे ना बोले पर काम बोलता है कि तर्ज पर शिक्षा कार्य सपांदित होगा।
इस मौके पर वेदप्रकाश पाण्डेय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष, आनंद प्रकाश यादव प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष, महेन्द्रनाथ यादव विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक अध्यक्ष, रामअवध यादव, हरिनाथ सिंह यादव, रामविजय कुशवाहा, धर्मराज सिंह, शिव शंकर कुशवाहा, शंकर राम, शिवबचन यादव, वीरेन्द्र यादव, रणजीत पाण्डेय, बृजेश सिंह यादव, रामाधार यादव, अजय कुमार तिवारी, राजीव कुमार सिंह राजू, अरूण कुमार चौहान, शैलेश यादव, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, अश्विनी कुमार, प्रभांस कुमार, अनिल कुमार, सुरेन्द राम, संदीप यादव, दिवाकर मौर्या, नीरज कुमार श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, विश्वजीत कुमार,चन्दन कुमार, विवेक कुमार, जवाहर, शैलेन्द्र कुमार यादव, रविन्द्र प्रसाद मौर्या, सुरेन्द कुमार, विभूति कुमार, अभिषेक सिंह, कुनेश्वर सिंह यादव, रामविलास सिंह कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।