जमानिया। नगर के सतुआनी घाट शिव मंदिर परिसर में शनिवार को निषाद समुदाय कल्याण समिति की बैठक की गई। जिसमें नदी में नीलामी करने के संबंध में चर्चा की गई और एक स्वर से उसका विरोध किया गया।
समिति के अध्यक्ष शेष नाथ चौधरी ने कहा कि गंगा नदी में मत्स्याखेट ⁄ पट्टा नीलामी करने की तैयारी की जा रही है। जिसका निषाद समुदाय विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि पट्टा होने छोटे मछुआरों को दिक्कत होगी और जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पट्टा होने के बाद ठेकेदारी प्रथा शुरू हो जाएगी और छोटे गरीब मछुआरों को ठेकेदार के सामने मछली मारने के लिए गिडगिडाना पडेगा। संगठन मंत्री रमेश निषाद ने कहा कि ठेकेदार के रहमत पर मछुआरे आश्रित हो जाएगें। इससे तानाशाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगा मां है और मां की नीलामी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगा मां हम मछुआरों का पालन पोषण करती है। मछली मार कर जीवन यापन करते है। पट्टा हो जाने से मछुआरों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी। जिसके बाद निषाद समुदाय कल्याण समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और मां गंगा की नीमाली रोकने की संषर्घ जारी रहेगा। इस अवसर गणेश चौधरी‚ लक्ष्छी राम निषाद‚ मिश्रीलाल निषाद‚ संतोष निषाद‚ लाल बाबू निषाद‚ सनोहर निषाद‚ बंपत निषाद‚ भोला‚ महेन्द्र निषाद‚ महावीर निषाद‚ बलराम निषाद‚ उमेश निषाद आदि मौजूद रहे।