खाद्य सामग्री के वितरण हेतु ई-अल्पकालीन निविदायें आमंत्रित

जमानियां समाचार

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वर्ष 2020 में सम्भावित बाढ़ से प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री के वितरण जिसमें आटा 10 किग्रा, चावल 10 किग्रा, आलू 10 किग्रा, लाई 05 किग्रा, भूना चना 02 किग्रा, अरहर दाल 02 किग्रा, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250, धनियां 250,मोमबत्ती एक पैकेट, माचिस एक पैकेट, बिस्कुट 10 पैकेट तथा रिफाइन्ड तेल एक लीटर   सामाग्री आपूर्ति किये जाने हेतु ई-अल्पकालीन निविदायें आमंत्रित की जाती है।

निविदा कार्यालय जिलाधिकारी में 06 जुलाई, 2020 से 15 जुलाई, 2020 को अपरान्ह 02ः00 बजे  तक स्वीकार की जायेगी, जो 15 जुलाई, 2020 को समय 3ः00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में क्रय समिति के समक्ष खोली जायेगी तकनीकी विड में पात्र निविदादाता की फाइनेंसियल विड उसके बाद खोली जायेगी। ई-निविदा की अन्य शर्ते व नियम विस्तृत रूप से बेवसाईट पर ghazipur.nic.in पर देखी जा सकती है तथा ई-निविदा ई-टेण्डर पोर्टल etender.up.nic.in    पर अपलोड की जायेगी।