जमानिया। स्थानीय तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मंच पर बुधवार को मनोनीत सभासद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने समर्थको के साथ दो मांगों को लेकर क्रमिक धरना पर बैठ गये।
मनोनीत सभासद कमल निगम ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कराये गये कार्यो में अनियमितता की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच समिति ने अपनी जांच में नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को दोषी करार दिया। कहा कि यह समझ से परे है कि जांच में दोषी पाये जाने के बाद भी अब तक क्यों नहीं कोई कार्रवाई हुई। ऐसी कौन सी मजबूरी है कि अब तक वित्तीय अधिकार सीज नहीं किया गया है। कहा कि यदि वित्तीय अधिकार सीज नहीं होगा तो इसी प्रकार की मनमानी चलती रहेगी और सरकारी धन का बंदरबांट होता रहेगा। वही मनोनीत सभासद जय प्रकार गुप्ता ने कहा कि अपर जिलाधिकारी वि.रा की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति ने 26 मार्च 2021 को अपनी जांच आख्या सौंप दी है। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को वित्तीय नियमों एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी आदि पाई गई है। जिस पर कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। वही उन्होंने नगर के सतुआनी घाट पर अवैध रूप से रखी मूर्ति को हटाने की बात कही। उन्होंने चेताया कि जब तक दोनों मांगे पूरा नहीं होता है तब तक क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि धरना से पूर्व सभी अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान धरना पर बैठे लोगों ने नपा अध्यक्ष के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर विशाल वर्मा‚ सुनील गुप्ता‚ शाहजमा खां‚ पुष्पा निषाद‚ राजू रतन सिंह‚ राम प्रवेश गुप्ता‚ राजू यादव‚ रमेश चौधरी‚ शहबाज अली‚ सीता राम‚ अनिल पाण्डेय‚ गुलाब चन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।