जमानिया। तहसील क्षेत्र बरुईन गांव स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय एवं संत राम नरायन राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ रविवार को किया गया। जिसमें व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।
राजकिशोर सिंह महाविद्यालय के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह ‘शिवजी’ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर युवाओं के अंदर सामाजिक और देशभक्ति की भावना पैदा करते हैं। एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को समुदाय सेवा प्रदान करने में अनुभव प्रदान करना है। महाविद्यालय में यह शिविर सात दिनों के लिए लगाया गया है। प्राचार्य डाॅ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सात दिनों में ग्राम स्वच्छता, नशामुक्ति, वित्तीय साक्षरता, मतदाता जागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियो डॉ के के राय‚ राजमंगल शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, डॉ गुंजन मिश्रा, नीतू जायसवाल, डॉ दीपक कुमारी, संतोष मिश्र, डॉ कुन्दन पाण्डेय, राम सिहासन सिंह दयाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
संत राम नरायन राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर सिंह ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है।राष्ट्रीय सेवा योजना अनुसशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सीखाती है। साथ ही कार्यों को निष्ठापूर्वक करने के लिए प्रेरित करती है। इससे छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। जिसके बाद छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर गणमन व्यक्तियों सहित महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।