नए भवन निर्माण पर पालिका ने रोक लगाई, कहा की जब तक नक्शा पास नही हो जाता। निर्माण किए जाने पर रोक पर ठोस कार्यवाही।

गाजीपुर के ज़मानियां नगर पालिका परिषद एक्सन के मूड में आई। बताया जाता है। पालिका क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृत कराने धडल्ले के साथ भवन का निर्माण होता रहा है। लेकिन अब वही मकान का निर्माण होगा। जिसका पालिका द्वारा नक्शा पास कराएगा। जिसका जीता जागता सबूत देखने को मिला। नवाज वारिस खान पुत्र वारिस खान निवासी मोहल्ला पठान टोली कस्बा जमानियां द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय में पत्रक सौंपा गया। जिसपर पालिका चेयरमैन ने पालिका स्तर पर जांच कराया। जो जांच में पाया गया की बिना नक्शा स्वीकृत कराए भवन का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। जिसको तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। और थाना कोतवाली को भी रोके जाने की पत्रक दिया। पालिका चेयरमैन ने अपने आदेश में कहा की नवाज वारिस खान नियमानुसार निर्माण कार्य नही कर रहा था। पूरी तरह से निर्माण अवैध ढंग से किया जा रहा था। जिसको रोका जाना पालिका के हित में रहा। उन्होंने कहा की मजार व कब्रिस्तान के जमीन पर बढ़कर अवैध रूप से निर्माण किया जाना समाज विरोधी भी है। इस लिए कोतवाली पुलिस उक्त अवैध निर्माण को तत्काल रोकवाए। ताकि मौके पर स्थित सामान्य बना रहे।