ज़मानियां। कोतवाली क्षेत्र के मथारा गाव मे विगत दिनों देर रात मे ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले इलाज के लिए दिलदारनगर निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। लेकिन हालत नाजुक होने के बाद बनारस ले गये। अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद फरार हो गये। मायके वालों का आरोप है कि नवविवाहिता के ससुराल वाले दहेज के लालच मे लम्बी लम्बी मांग करते रहे। मांग पुरी नही होने पर विवाहिता के साथ बराबर मारपीट किया करते रहे। कई बार क्षेत्राधिकारी के आपस मे समझौता भी हुआ था। लेकिन 6 मार्च की रात को विषौली जहर देकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। बताया जाता है। की हुश्नेआरा बेगम पत्नी कुतुबुद्दीन अली ग्राम पोस्ट मथारा लहना थाना गहमर निवासी मेरी पुत्री गुलनाज खातून की शादी 19,1,2021 को थाना ज़मानियां के मथारा गाव निवासी जावेद मिर्जा के साथ खुशी खुशी हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज़ की मांग करते हुए बराबर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते रहे। जब की शादी मे सबकुछ दिया गया था। हुश्ने आरा ने रोते हुए बताया की आखिर कार हैवान जावेद मिर्जा और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी। पीड़िता ने अपने तहरीर मे विवाहिता मृतक का पति जावेद मिर्जा पुत्र असलम मिर्जा, असलाम मिर्जा पुत्र सुलेमान मिर्जा, सास सविला बेगम, पत्नी असलाम मिर्जा, ननद यास्मीन पत्नी अलतमस, ननद याफरीन पत्नी ताबीस के खिलाफ कोतवाली ज़मानियां मे नामजद तहरीर दिया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस फ़ौरन गाव पहुंच कर पति जावेद मिर्जा, पिता असलम मिर्जा, माता सविला बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लेकिन शेष अभी फरार चल रहे है। इस संबंध मे कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया की आरोपी किसी भी दशा मे बच नही पाएंगे। जल्द ही शेष आरोपियों को सलाखों के अंदर होंगे।