जमानियां। कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को दिया गया। थाना दिवस की पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 21 प्रार्थना पत्र पड़े और एक का भी मौके पर समाधान नहीं हो सका।
पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार एवं तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने एक एक कर कोतवाली में फरियाद लेकर आए फरियादियों की फरियाद सुनी और राजस्व‚ पुलिस की संयुक्त टीम बना कर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी व कर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। प्राप्त आवेदन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करें। प्रभारी निरीक्षक आशेष नाथ सिंह ने बताया कि कुल 21 प्रार्थना पत्र पडे। जिसमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका है। प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु टीम गठित की गई है। इस अवसर पर लेखपाल‚ कानूनगो‚ नगर पालिका कर्मी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।