
गाजीपुर। जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा एवं समन्वय हेतु जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आगामी 23 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से राइफल क्लब सभागार, कलेक्ट्रेट गाजीपुर में संपन्न होगी।
परियोजना निदेशक राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता मा. सांसद, लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर श्री अफजाल अंसारी करेंगे। बैठक में मा. विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय विभागों के अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति, कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों, और उनके समाधान पर व्यापक चर्चा की जाएगी।परियोजना निदेशक ने सभी आमंत्रित माननीय सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से समय पर उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है ताकि योजनाओं की समीक्षा व भविष्य की कार्ययोजना पर सार्थक निर्णय लिए जा सकें।