गाजीपुर के जमानियां स्थानीय कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान 7 फरियादियों द्वारा पड़े शिकायत सुना मौके पर 1 शिकायत का निस्तारण कराई गई। उक्त मौके पर सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। इस अवसर पर मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने शिकायतें सुनी। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव तथा क्षेत्रीय लखपाल कानूनगो आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे। बताया जाता है। की शनिवार को थाना कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान 7 शिकायत दर्ज हुईं। जिसमें 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस और राजस्व संबंधित शिकायत दर्ज हुई। पुलिस संबंधित का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने राजस्व संबंधित शिकायत के मद्देनजर टीम बनाकर मौके पर भेजने का निर्देशित किया। ताकि समस्या का समाधान कराने में कोई दिक्कत ना हो सके। उक्त मौके पर हल्का उपनिरीक्षको के साथ अरुण कुमार यादव, कुंदन कुमार गौड़, मोहम्मद शाहिद आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।