ईवीएम से वोट डालने का दिया गया प्रशिक्षण

ईवीएम से वोट डालने का दिया गया प्रशिक्षण

गाजीपुर के जमानियां स्थानीय तहसील मुख्यालय गलियारे में सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित गलियारे में लोगों को ईवीएम से वोट डालने जागरूक किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तहसीलदार देवेंद्र यादव ने भी ईवीएम से नमूना वोट डालने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। तहसील मुख्यालय में आने वाले लोगों ने भी ईवीएम से वोट डालकर वीपीपैट मशीन से उसकी निष्पक्षता को परखा। बताया जाता है। की शनिवार को सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय में ईवीएम से वोट डालने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी गई। डीएम राजेश कुमार त्यागी ने भी ईवीएम से नमूना वोट डाला और वीवीपैट मशीन से उसकी सत्यता को परखा। इस दौरान उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने भी ईवीएम को बटन दबाकर नमूना वोट डाले। वोट डालने के बाद वीवीपैट मशीन में डाले गए वोट की पर्ची भी दिखाई गई। उक्त अवसर पर राहुल कुमार, वरुण कुमार सिंह, विजय कुमार आदि सहित तहसील कर्मी मौजूद रहे। बताया जाता है। की ईवीएम का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी एवं तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि मतदाता शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत में मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया। इसके तहत मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर तथा (वीवीपैट) के विषय में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रयोग की जाने वाली एम-3 ईवीएम और वीवीपैट मशीनें जनसाधारण की जानकारी, प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए तहसील परिसर में ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। दोनों अधिकारियों का कहा रहा की इस दौरान प्रशिक्षित चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की ओर से आमजन मानस विशेषकर युवाओं व नए मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की पूरी जानकारी दी गई। ताकि वे अपना मतदान सुचारू रूप से कर सके।