लोकप्रिय समाजसेवी मोहम्मद नेसार अहमद खान वारसी।

गाजीपुर के ज़मानियां नगर क़स्बा मोहल्ला पठान टोली निवासी तथा अंजुमन वारसीयह शांति एकता प्रतीक चिन्ह के संस्थापक व लोकप्रिय समाजसेवी नेसार अहमद खान वारसी अपनी सच्ची निष्ठा, योग्यता और क्षमता के बल पर तमाम अच्छे अधिकारियों को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया है। जैसे थाना कोतवाली के पूर्व एसएचओ रहे दिनेश मिश्रा को गुलदस्ता भेट कर, महेंद्र सिंह को गुलदस्ता भेट कर, श्याम जी यादव को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। यही नही पुलिस कप्तान गाजीपुर को गुलदस्ता तथा अयोध्या की तस्वीर भेटकर सम्मानित किया। उन्होंने भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है। इस कार्य को नेसार अहमद खान वारसी कृतित्व और व्यक्तित्व के धनी है। प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म से उपर उठकर सामाजिक उत्थान में लगे रहे। इस दौरान मोहम्मद असलम कुरैशी खान वारसी को जीवंत पुरुष कहा, उन्होंने बताया की खान वारसी आदर्शों और समाज का सेवा करने से पीछे नही रहते। कुरैशी ने खा की लोकप्रिय समाजसेवी नेसार् अहमद खान वारसी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य किया। मानव समाज दोनों हीं लाभान्वित होते रहते है। बताया जाता है। की नेसार अहमद खान वारसी व्यक्तित्व और कृतित्व आकर्षक और अनुकरणीय है। साथ ही समाज की समस्याओं का समाज के हीं संगठित प्रयास और श्रम से सहजता से करते आ रहे है। यह उनके कार्यों से सीखा जा सकता है। खान हमेशा स्वार्थ छोड़कर,सदैव औरों के भले की हि सोंचते है। और संपूर्ण समाज की उन्नति छाता के रूप मे खड़ा रहते है। और हर एक महान व्यक्ति, शिक्षा और ज्ञान को मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान करने के लिए सदैव खड़े रहते है।