3 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के खिलाफ की गयी। कार्यवाही

गाजीपुर के ज़मानियां ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न इलाको में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। शासन की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाए जाने का फरमान जारी किया गया है। तथा आदेश जारी हुआ की अभियान में पकड़े जाने पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही की जाए। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी बुधवार को क्षेत्र के भरवलिया गाव पहुंचकर जाँच शुरु किया। तो तीन स्कूल को पाया की गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहा है। बताया जाता है। की शिक्षा विभाग के उदासीनता के चलते विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों में कई गैर मान्यता विद्यालयों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। किसी की पांचवीं तक मान्यता प्राप्त है, कई आठवीं तक संचालित हो रहे हैं। बता दे की विभागीय कार्रवाई के बाद भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। पकड़े गए बिना मान्यता वाले विद्यालय पर कार्रवाई के बाद भी संचालित होते पकड़े जाने पर प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपया की दर से भी जुर्माना किया जाएगा। नियम के मुताबिक बिना मान्यता के कोई स्कूल न तो स्थापित किया जा सकता है। और न ही संचालित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति बिना मान्यता प्राप्त किए कोई स्कूल संचालित करता है तो उसके विरुद्ध दंड का प्राविधान किया गया है। अभियान की समय सीमा समाप्त होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित बीआरसी क्षेत्र में कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित न होने का प्रमाण पत्र देना होगा। ज़मानियां क्षेत्र के ग्रामीण इलाको मे गैर मान्यता प्राप्त धडल्ले के साथ चल रही विद्यालयों का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल के द्वारा किया गया। जाँच के दौरान पायी गयी गड़बड़ी की देखते हुए विभागीय स्तर् पर कार्यवाही की गयी। बताया जाता है। की क्षेत्र के भरवलिया गाव स्थित ch,D, पब्लिक स्कूल भरवलिया, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल भरवलिया, नेशनल कान्वेट स्कूल भरवलिया की जाँच किया गया। तो तीनों गैर मान्यता प्राप्त मिले। जिसके खिलाफ सिभागीय स्तर पर कार्यवाही करने के लिए नोटिस थमाया। इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र  सिंह पटेल ने बताया की शासन के निर्देश का पालन करते हुए। तथा जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन मे बुधवार् को भरवलिया गाव स्थित तीन स्कूलो की जाँच किया गया। जाँच के दौरान तीनों स्कूल गैर मान्यता प्राप्त चल रही थी। जिनके खिलाफ कार्यवाही किया गया। उक्त मौके पर नोडल संकुल शिव बचन प्रसाद, संकुल शिक्षक  हुसैन अब्बास, गोरख आदि कर्मी लोग शामिल रहे। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल का कहना है। कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाकर अब तक 3 स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही किया गया। शेष के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा।