आईसीएसई कक्षा 10 वी टापर रहे,आजिम रहे।

गाजीपुर के ज़मानियां काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई कक्षा 10वीं एवं आईएससी कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य मिनी फिलिप ने बताया कि कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 161 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । हाईस्कूल में आजिम रजा 95.4‚ सगुन श्रीवास्तव 95‚ अभिषेक कुमार 94.8‚ दिव्य ज्योति सिंह 93.2‚ एंजल राय 91.8‚  लाकब सिद्दीकी को 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। इंटर विज्ञान वर्ग में कुल 65 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें शशांक राय‚ 94‚ आकाश यादव 88‚ दिप्ती गुप्ता 86.40‚ वाणिज्य वर्ग में कुल 33 छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें पीयूष कुमार गुप्ता 78.80‚ मनीषा कुमारी 77 और शाहनवाज बानो को 75.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र–छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताया जाता है। की काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में  नगर के कानूनगो मोहल्ला निवासी मोहम्मद तनवीर रजा के पुत्र आजिम रजा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेंट मेरी स्कूल टॉप किया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसको लेकर पूरे दिन परिवार में जश्न का माहौल रहा। आजिम बताते है कि उनको परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिला और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण सफलता हासिल हुई है। वे आगे चल कर कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। वह पढाई के दौरान इंटरनेट और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए थे। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए 10 से 12 घंटा प्रतिदिन पढ़ाई करता था। उन्होंन सेट मेरी स्कूल के हाईस्कूल परीक्षा को टॉप लिया। जिस कारण से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।