जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मंच पर समर्थको संग मनोनीत सभासदों का क्रमिक धरना आठवे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। ज्ञात हो कि दो मांगों के सापेक्ष एक मांग को एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बीते सोमवार को ही पूरा कर दिया लेकिन एक मांग शेष रह जाने के कारण धरना अभी भी जारी है।
भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य संतोष पाण्डेय ने बताया कि दोष सिद्ध होने के बाद भी नगर अध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाई न होना प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाता है।
मनोनीत सभासद कमल निगम ने कहा कि नगर पालिका में हुए वित्तीय अनियमिता के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। 4 जनवरी को नगर पालिका में ब्याप्त वित्तीय अनियमिता को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया था। उच्चस्तरीय जाँच टीम द्वारा जांचोपरान्त नगर पालिकाध्यक्ष सहित अन्य लोगों को दोषी करार दिया गया लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही होना कुकृत्य को बढ़ावा देना है। मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब यह धरना चलता ही रहेगा।उक्त मौके पर पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अमजद खान, मनोनीत सभासद तारकेश्वर वर्मा, गुड्डी पाण्डेय, संजय गुप्ता, चन्द्रशेखर निगम, संजय जायसवाल, सोनू गुप्ता, अफशर सिद्दकी, छोटे लाल चौहान, आकाश पाण्डेय, शकुन्तला, दिनेश अकेला आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रामप्रवेश गुप्ता ने किया।