गाजीपुर।थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस बरामद किया गया गिरफ्तार।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2024 को एक अभियुक्त राजेश यादव पुत्र रामअवतार यादव नि0 ग्राम जमसड़ा थाना दुल्लहपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश यादव पुत्र रामअवतार यादव नि0 ग्राम जमसड़ा थाना दुल्लहपुर गाजीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री यज्ञनरायण यादव,हे0का0 राजेश पाण्डेय,का0 जिलाजीत वर्मा मौजूद रहे।