गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
रात्रि गश्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने प्रिन्स उर्फ चुम्मा यादव पुत्र नागेन्द्र यादव, निवासी सुल्तानपुर, थाना दुल्लहपुर, को बडामियना निर्माणाधीन पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु.अ.सं. 5/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रिन्स उर्फ चुम्मा यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें शामिल हैं:
- मु.अ.सं. 23/24 धारा 427, 323, 504, 506 IPC थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु.अ.सं. 161/24 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
- मु.अ.सं. 05/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।