गाजीपुर। कड़ाके की ठंड और गलन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट और अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों का संचालन समय अब अग्रिम आदेश तक सुबह 9:00 बजे से किया गया है।
इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की प्रति जिलाधिकारी गाजीपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य ठंड से बच्चों को सुरक्षित रखना है। आदेश के अनुपालन में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।