गाजीपुर। इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, (IGNOU) अध्ययन केन्द्र 27101 पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर में जनवरी 2023 सत्र के नव प्रवेशी छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफे0(डॉ0) सत्येन्द्र नाथ सिंह, समन्वयक, ने छात्रों को इग्नू में किस प्रकार से पढ़ाई करना है।
असाइनमेंट लिखने में किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए और परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी है, विस्तार पूर्वक बताया। छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान कैसे हो और पुनः ससमय पंजीकरण कैसे करायें,एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई कैसे करे, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सेमेस्टर का स्वरुप, पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति एवं इग्नू के ऊपर विशेष रुप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में काउंसलर डाॅ0 राम दुलारे, डॉ0 संजय चतुर्वेदी, डाॅ0 योगेश कुमार, डाॅ0 अमित कुमार सिंह, डॉ0 पियूष कान्त सिंह, डॉ0 अंजनी कुमार गौतम, डॉ0 उमा निवास मिश्र, डॉ0 शिप्रा श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह ने छात्रों को इग्नू के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। संचालन सहसमन्वयक डॉ0 पीयूष कान्त सिंह के किया।