गहमर। स्थानीय गांव के इंटर कॉलेज में 68 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं जूनियर के छात्र छात्राओं ने 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, योगा, खो-खो, भाला फेंक,गोला फेंक आदि खेलों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई, साथ ही लोकनृत्य, लोकगीत, सरस्वती वंदना आदि की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी।इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुनिता सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार होता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा के अनुरूप उन्हें प्रशिक्षित कर अन्य खेलों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।देर शाम तक बच्चों द्वारा खेलों का क्रम जारी रहा। कार्यक्रम का संचालन कुमार प्रवीण एवं प्रीति ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर विवेक सिंह, अशोक सिंह, राजेंद्र राम, नागेश्वर राम, संजय, अनिल यादव, कैलाश प्रसाद, नागसेन आदि लोग मौजूद रहे।