चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया लुदर्स कन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतिभागियों ने नदियों की स्थिति को खूब आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर स्मिता, अपराजिता एवं निस्बा ने प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने कहा कि गंगा नदी नहीं बल्कि भारत की जीवन रेखा है। हम सभी को नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नदी उत्सव का आयोजन 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें जनपद के युवाओं को इस उत्सव से जुड़कर अपनी प्रतिभा को प्रतियोगिता, श्रमदान, वाद-विवाद एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है सभी के प्रति आभार सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सिस्टर अल्फांसो एवं अन्य लोग उपस्थित थे