
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करना है, ताकि उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।
इसके अतिरिक्त, शिविर में दिव्यांग पेंशन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, और दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यूडीआईडी कार्ड और फैमिली आईडी से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जाएगा। साथ ही, करेक्टिव सर्जरी/कॉकलियर इंप्लांट कराने के इच्छुक दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाएगा और दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया भी संपन्न कराई जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित यह शिविर विकास खंडवार तिथियों के अनुसार प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक चलेगा। इच्छुक दिव्यांगजन अपने संबंधित विकास खंड में निम्नलिखित तिथियों पर अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं:
* विकास खण्ड भदौरा: 20 मई 2025
* विकास खण्ड भावरकोल: 21 मई 2025
* विकास खण्ड देवकली: 22 मई 2025
* विकास खण्ड गाजीपुर सदर: 23 मई 2025
* विकास खण्ड जखनियां: 24 मई 2025
* विकास खण्ड करण्डा: 27 मई 2025
* विकास खण्ड कासिमाबाद: 28 मई 2025
* विकास खण्ड मनिहारी: 29 मई 2025
* विकास खण्ड मरदह: 30 मई 2025
* विकास खण्ड मोहम्मदाबाद: 31 मई 2025
* विकास खण्ड रेवतीपुर: 03 जून 2025
* विकास खण्ड सादात: 04 जून 2025
* विकास खण्ड सैदपुर: 05 जून 2025
* विकास खण्ड बाराचवर: 06 जून 2025
* विकास खण्ड विरनों: 10 जून 2025
* विकास खण्ड जमानियां: 11 जून 2025
शिविर में पंजीकरण के लिए दिव्यांगजनों को निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और छायाप्रति साथ लानी होगी: दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे अथवा ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 एवं शहरी क्षेत्र में ₹56460 वार्षिक आय), निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, और अपना मोबाइल नंबर। प्रत्येक विकास खंड पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा नामित कर्मचारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक/एडीओ एसके उपस्थित रहेंगे, जो पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता करेंगे। संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी इस शिविर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।
यह शिविर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपने जीवन को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। सभी पात्र दिव्यांगजनों से अपील है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं।