गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर से कार्यालय पर सोमवार को पूर्व सैनिकों की एक बैठक हुई जिसमें पूर्व सैनिकों के पेंशन में किसी तरह की गड़बड़ी के सुधार एवं सैनिकों की विधवाओं का पेंशन शुरू करने के लिए कैंप लगाकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन कार्यालय इलाहाबाद से आए मनोज सिंह मन्नू ने बताया कि इस तरह का वर्कशॉप सिर्फ शहरों में लगाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कैंप नहीं लगता है। काफी प्रयास के बाद रक्षा लेखा विभाग के अधिकारी एवं सेना के अधिकारी इस वर्कशॉप में पूर्व सैनिक कार्यालय गहमर में 24 नवंबर से 26 नवंबर तक उपस्थित रहेंगे। इसके तहत पेंशन संबंधी विसंगतियों एवं पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी अन्य समस्याओं का निदान तत्काल किया जाएगा। पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर क्षेत्र के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मारकंडेय सिंह ने बताया कि जिन पूर्व सैनिकों के पेंशन में विसंगति या उनकी विधवाओं की पेंशन अथवा अन्य किसी तरह की समस्या है, तो गहमर हनुमान चबूतरा स्थित कार्यालय पर दिनांक 15 सितंबर से सप्ताह में 2 दिन शनिवार एवं रविवार को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक आकर सूची में अपना नाम अंकित करा सकते हैं। कार्यशाला में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों का कोविड-19 का दोनों टीकाकरण होना आवश्यक है। साथ में बैंक पेंशन पासबुक, पीपीओ की कॉपी एवं डिस्चार्ज बुक लाना आवश्यक है। उक्त अवसर पर पूर्व सैनिक शिवानंद सिंह, सूबेदार सूर्यबली सिंह, साहब सिंह, बिहारी लाल वर्मा, नायब सूबेदार केदार, दीपक सिंह, चंदन सिंह, विजय नारायण सिंह, भरत कुशवाहा,कैप्टन राम ब्यास राय, परशुराम पांडे आदि लोग मौजूद रहे।