जमानिया। तहसील सभागार में शनिवार को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश राय, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप बिंद आदि ने कार्यक्रम के शिरकत की। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर अधिकार का कानूनी प्रमाण देती है, जिससे वे अपने आवासीय संपत्ति का उपयोग बैंकों से ऋण लेने और अन्य कानूनी कार्यों के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण संपत्ति विवादों को समाप्त करना और संपत्ति स्वामित्व में पारदर्शिता लाना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा। प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना की महत्ता पर जोर देते हुए इसे ग्रामीण भारत के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। लाभार्थियों ने घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें अपनी संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं होगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार देवा कुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रतिनिधि अवधेश सिंह, सवर्ण विकास मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, तारकेश्वर वर्मा, संतोष पाण्डेय, जितेंद्र कुमार नायब तहसीलदार, राकेश कुमार त्रिवेद, ओम प्रकाश राय, सच्चिदानंद राय आदि लोग उपस्थित रहे।