
जमानियां। एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल, बरुइन में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं प्रोफिशिएंसी अवार्ड वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री रणविजय सिंह, प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास पर चर्चा करना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना था। इस दौरान शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोफिशिएंसी अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सौरभ कुमार सिंह (सहायक प्रोफेसर, भूगोल विभाग, हिंदू पी.जी. कॉलेज), डॉ. धर्मेंद्र यादव (सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, हिंदू पी.जी. कॉलेज), श्री यश राम (सीनियर मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक), श्री अनिल जायसवाल (असिस्टेंट मैनेजर, पीएनबी जमानियां) एवं श्री विनीति यादव (डिप्टी मैनेजर) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के निदेशक श्री रणविजय सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सफलता कोई संयोग नहीं होती, बल्कि यह निरंतर अभ्यास, अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास का परिणाम होती है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखते हुए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कठिनाइयाँ सभी के जीवन में आती हैं, लेकिन जो धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ता है, वही सच्ची सफलता प्राप्त करता है।”मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज का परिश्रम ही भविष्य की मजबूत नींव रखता है।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया कि वे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।