
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद गाजीपुर में संविधान शिल्पी, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों तथा विभिन्न वार्डों में स्थित आंबेडकर पार्कों और प्रतिमाओं की स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कराई गई।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक (प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी) राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर राजीव यादव तथा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने लंका स्थित आंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पार्क परिसर और बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई व सौंदर्यीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खंडों, ग्राम सभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों में स्थित आंबेडकर पार्कों एवं प्रतिमाओं की सफाई सुनिश्चित करते हुए, शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जाए। स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 से 28 अप्रैल 2025 तक जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान प्रार्थना सभाएं, गोष्ठियां, क्विज प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरी तथा महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता विषयों पर सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने आमजन से आह्वान किया कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें।