
गाजीपुर। जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में पैदल गश्त एवं रूट मार्च किया। इस अभियान के दौरान आम जनता में शांति और सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
इस प्रकार के सुरक्षा अभियानों का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, जिससे जनमानस में सुरक्षा की भावना बनी रहे। पुलिस विभाग समय-समय पर ऐसे अभियानों का आयोजन करता है ताकि समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित हो सके।