पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक :सामाजिक संगठन क्षेत्र प्रतिनिधि रहे मौजूद

पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक :सामाजिक संगठन क्षेत्र प्रतिनिधि रहे मौजूद

जमानिया। होली‚ रमजान पर्व एवं लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कोतवाली में ग्राम प्रधान व भट्टा संचालकों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक शुक्रवार की शाम आहूत की गई। जिसमें त्यौहार एवं चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि त्योहारों पर हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर आपसी भाईचारा‚ सौहार्द के साथ मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो पुलिस को सूचना अवश्य दे, जिससे की समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब आ चुके है और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले एवं मतदाताओं को शराब परोसने वालों पर नजर रखी जा रही है। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली‚ रमजान सहित चुनाव को संपन्न कराने में सहयोग करने कि अपील की। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा‚ माजीद खान‚ अंजनी कुमार गुप्ता‚ मोहन गुप्ता‚ उमराव सिंह‚ मनीष सिंह यादव‚ शिवबचन यादव‚ अहमद अली‚ रामसहाय‚ संजय राय आदि मौजूद रहे।