प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प से लोग गदगद

प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प से लोग गदगद

जमानियां। क्षेत्र के टिसौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गांव के गणमान्य लोगों की बैठक आहूत की गई। जिसमें विद्‍यालय के कायाकल्प करने पर हर्ष जताया गया। 

रामजी राय ने कहा कि गांव का प्राथमिक विद्यालय उपेक्षित था। जिसका सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत जीर्णोद्धार कर इसका कायाकल्प कर दिया गया है। जिससे छात्र–छात्राओं को विद्यालय में पठन पाठन करने में राहत मिल रही है। संत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के परिसर में इंटरलॉकिंग लगवा देने से छात्र–छात्राओं को कीचड़ आदि से निजात मिल गया है। इस अवसर पर रामजी राय‚ प्रदेशी राम‚ अमित राम‚ जंगली राम‚ राम दुलार राजभर‚ अशोक प्रसाद‚ प्रहलाद राय‚ शंभू राजभर‚ सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।