अवैध धन वसूली पर लोगों ने सौंपा पत्र

अवैध धन वसूली पर लोगों ने सौंपा पत्र

जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का टीका लगाने के लिए अवैध धन वसूली का खेल चल रहा है। शनिवार को रेबीज का टीका लगवाने पहुंचे राजेश चौधरी से भी पैसा लिया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से की। जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

नगर क्षेत्र के हरपुर के रहने वाले राजेश चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर ओटी सहायक पद पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी द्वारा रेबीज का टीका लगाने के लिए 50 रुपये कई लोगों की मौजूदगी में लिया गया है। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धन उगाही का खेल चल रहा है। जिससे आम लोग परेशान हो रहे है। चेताया कि यदि अवैध धन उगाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रविरंजन ने बताया कि ओटी सहायक के विरूद्ध पैसा लेने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।