ईएमयू सवारी गाड़ी को चलाने की मिली अनुमति

ईएमयू सवारी गाड़ी को चलाने की मिली अनुमति

जमानियां। कोरोना काल के बाद ईएमयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बुधवार से फिर से एक बार पटरी पर दौड़ने के लिए उतारी गई है। जिससे रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए फिलहाल एक जोड़ी ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि कोरोना काल के चलते पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड के स्वीकृत के बाद कल से पैसेंजर ट्रेन को चलने की अनुमति दी गयी है। ट्रेन संख्या 03203 एवं 03204 पटना दीनदयाल उपाध्याय ईएमयू सवारी गाड़ी को चलाने की अनुमति मिली है। जो डाउन में पटना से 12:35 बजे शुरू होगी और 16:59 गहमर‚ 17:05 करहरिया‚ 17:14 भदौरा‚ 17:21 उसिया खास‚ 17:28 दिलदारनगर जंक्शन‚ 17:52 जमानियां होते हुए 20:30 मिनट पर पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। जहां से अगले दिन अप में 8:15 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर 16:50 बजे पटना पहुंचेगी। इस दौरान परिचालन के दौरान कोविड–19 के नियमों का शक्ति से पालन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी स्टेशन प्रबंधक गणेश सिंह ने दी।