जमानियां। तहसील क्षेत्र के सतुआनी घाट स्थित शिव मंदिर परिसर के पास से हरा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कारवाई करने की मांगों को लेकर रामलीला मैदान पर धरना प्रदर्शन चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान एसडीएम के विरूद्ध जम कर नारे लगाये गये।
जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आराजी नंबर 3 मौजा बब्बनपुर परिसर से अराजकतत्वों द्वारा हरा पेड़ काट लिया गया साथ ही शिव मंदिर के पुजारी को भी मारपीट कर आवास की चाभी छीनकर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर भी दिया गया है लेकिन आज तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा न्यायलय में बुलाकर धमकी दी जा रही है। इसके अलावा दो अन्य मांगे है। जब तक मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा। तब तक धरना जारी रहेगा। धरना में छविनाथ चौधरी, खखनु चौधरी, विशाल कुमार वर्मा, सुनील गुप्ता, रमेश, हरिहर, लालचन चौधरी, राजू यादव विमला देवी, लालता देवी आदि लोग मौजूद रहे।